दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: टिशू पेपर पर लिखी मिली फ्लाइट में बम होने की सूचना, दो यात्री हिरासत में

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लैंडिंग से पहले जयपुर की फ्लाइट में बम होने की सूचना से विमान में मौजूद सभी की सांसें अटक गईं. हालांकि निरीक्षण में यह बात झूठी निकली. मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By

Published : Aug 9, 2022, 8:35 PM IST

Bomb threat message jaipur flight karnataka
जयपुर फ्लाइट बम कर्नाटक

देवनहल्ली:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी यात्रियों की सघन जांच की गई. यह घटना जयपुर से आई इंडिगो फ्लाइट 6 6E-556 में सामने आई, जिसमें विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर लिखा था कि 'प्लेन में बम है.' मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बताया गया कि यह संदेश, टिशू पेपर पर नीले रंग से हिंदी में लिखा गया था. फ्लाइट अटेंडेट ने इसे देखते ही विमान के कप्तान को सूचना दी, जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का दस्ता मौके पर पहुंचा और फ्लाइट का निरीक्षण किया. इस दौरान फ्लाइट में मौजूद 174 यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनके सामान की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट को फिर दी गई उड़ाने की धमकी, कहा- 20 लाख नहीं मिला तो कर देंगे धमाका

इसके बाद सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों से हस्तलेखन परीक्षण (हैंडराइटिंग टेस्ट) कराया गया, जिससे बम की धमकी देने वाले संदिग्ध की पहचान की जा सके. जो यात्री हिंदी नहीं लिख सकते थे उन्हें इस परीक्षण से बाहर रखा गया. इसमें 20 लोगों के हस्तलेखन को चुना गया, जिसमें राइटिंग को देखने के बाद दो संदिग्ध लोगों को टिशू पेपर पर धमकी लिखने के शक में कस्टड में ले लिया गया. हालांकि पूछताछ में सामने आया कि फ्लाइट में बम मिलने की धमकी झूठी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details