दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IndiGo flight diverted to Karachi: दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग - IndiGo flight from Delhi to Doha

नई दिल्ली से दुबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. विमान में नाइरिया के एक यात्री की मौत हो गई.

IndiGo flight diverted to Karachi
IndiGo flight diverted to Karachi

By

Published : Mar 13, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन के एक अधिकारी ने जानकार दी है कि दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है. इस फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधे रास्ते में उड़ान के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद पायलट ने विमान को कराची हवाईअड्डे पर उतारा.

जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी. पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी लेकिन विमान के कराची में उतरने से पहले ही यात्री की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 वर्षीय नाइजीरियाई यात्री अब्दुल्ला का फ्लाइट के कराची में उतरने से पहले ही निधन हो गया. एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-1736 ने IGI एयरपोर्ट से सुबह 8:41 बजे उड़ान भरी थी और दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे उतरना था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है. इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि हम इस खबर से स्तब्ध हैं. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार के साथ हैं.

ये भी पढें-Flight Emergency Landing: सूरत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान के इंजन से टकराया पक्षी

इंडिगो फ्लाइट के इंजरजेंसी लैंडिंग का ये नया मामला नहीं है. इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली-बाउंड इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई गई थी. हालांकि, घटना के बाद विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित उतार लिया गया था. जांच में पता चला था कि विमान के इंडन को नुकसान पहुंचा था. इससे पहले 25 फरवरी को भोपाल में दिल्ली-बाउंड इंडिगो फ्लाइट कोचीन से टेकऑफ हुई थी और बोर्ड पर एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल के लिए डायवर्ट की गई थी.

Last Updated : Mar 13, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details