गुवाहाटी :बोरझार से डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडियो की एक फ्लाइट में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. साथ ही उड़ान को रद्द कर दिया गया. बताया जाता है कि विमान जब रनवे पर उड़ान भर रहा था उसी दौरान पायलट को गड़बड़ी के बारे में पता चला. इसके बाद फ्लाइट को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान के इंजन नंबर दो में खराबी आ गई है.
सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट में असम के कैबिनेट मंत्री बिमल बोरा और सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग मंत्री रंजीत कुमार दास सवार थे. इनके अलावा ढाकुआखाना विधायक नबा कुमार ढोले, कांग्रेस नेता रोमेन बारठाकुर और भाजपा नेता सुभाष दत्ता भी सवार थे. पता चला है कि इंडिगो के जिस विमान में खराबी आई है उसका नंबर 6ई-2652 था. बता दें कि इससे पहले भी एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. हालांकि एयरलाइंस ने इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. वहीं विमान में खराबी के कारण यात्रियों को काफी देर तक विमान के अंदर ही रहना पड़ा.