दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमी जोड़े के मोबाइल चैट से विमान के उड़ान भरने में हुई देरी, जानें क्यों - mangaluru flight delay

फ्लाइट में एक प्रेमी जोड़े के बीच मोबाइल में चल रही चैटिंग की वजह से इंडिगो के विमान को उड़ान भरने में छह घंटे देरी हो गई.

फ्लाइट
फ्लाइट

By

Published : Aug 15, 2022, 1:19 PM IST

मेंगलुरु :कर्नाटक के मेंगलुरु से मुंबई जाने वाले विमान को उड़ान भरने में उस समय छह घंटे की देरी हुई, जब एक महिला यात्री ने उसके साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर संदिग्ध संदेश आने के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनके सामान की व्यापक रूप से तलाशी ली गयी. इसके बाद ही इंडिगो के विमान को रविवार शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई.

एक महिला यात्री ने विमान में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा. उन्होंने तुरंत विमान के चालक दल को इसकी जानकारी दी. चालक दल ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी सूचना दी और उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को रोकना पड़ा. बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर संदेश भेजकर बातचीत कर रहा था, जिसे उसी हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी. इस व्यक्ति को पूछताछ के कारण विमान में सवार होने नहीं दिया गया. पूछताछ कई घंटों तक चली, जबकि उसकी प्रेमिका की बेंगलुरु की उड़ान छूट गई.

बाद में सभी 185 यात्री मुंबई जाने वाले विमान में फिर से सवार हुए और शाम पांच बजे विमान ने उड़ान भरी. शहर के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा कि देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई, क्योंकि यह दो दोस्तों के बीच सुरक्षा को लेकर मैत्रीपूर्ण ढंग से हो रही बातचीत थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details