दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट; कैप्टन ने पढ़ी रामायण की चौपाइयां, यात्रियों ने हनुमान चालीसा

अयोध्या में आज पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. वहीं, दिल्ली से पहली फ्लाइट दोपहर में अयोध्या पहुंची. फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों को श्री रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 8:33 PM IST

अयोध्या: 30 दिसंबर का दिन धर्मनगरी के लिए ऐतिहासिक रहा. दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली से चलकर इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 2128 पहली बार यात्रियों को लेकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी. भारत में विमान संचालन के क्षेत्र में बड़ी कंपनी के रूप में प्रतिष्ठित इंडिगो के लिए भी एक ऐतिहासिक मौका था कि अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली व्यावसायिक उड़ान इंडिगो के एयरक्राफ्ट ने भरी. इस उड़ान में दिल्ली से चलकर लगभग 45 लोग उड़ानकर्मी दल के साथ एयरपोर्ट पर उतरे. यहां पर सभी का स्वागत किया गया. बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया.

दिल्ली से चलकर अयोध्या आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कैप्टन निखिल बक्शी अपने साथी कैप्टन और विमानकर्मी दल के साथ लेकर अयोध्या पहुंचे. फ्लाइट में यात्रा के दौरान सभी यात्री हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई दिए. इस दौरान यात्रियों ने जय श्री राम का उद्घोष किया. खास तौर पर फ्लाइट को उड़ा रहे कैप्टन ने श्री रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़कर यात्रियों को सुनाईं. इस दौरान कैप्टन निखिल बख्शी ने अयोध्या के शाब्दिक अर्थ की जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या वह नगरी है, जिसे युद्ध में जीता नहीं जा सकता. इतना ही नहीं, उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की भूमिका को भी बेहतर तरीके से समझाया. वहीं, क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों को जय श्री राम कहकर उनका स्वागत किया. अयोध्या पहुंचने पर यात्रियों में काफी उत्साह था. वहीं, विमान चालक दल के लिए भी ऐतिहासिक मौका था, जब वह पहली बार आज महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपना एयरक्राफ्ट लेकर उतरे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details