नई दिल्ली : इंडिगो ने बिहार के दरभंगा के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी है. दरभंगा के लिए इंडिगो की पहली उड़ान कोलकाता से आई और सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरी. हवाई अड्डे पर करीब एक घंटा रुकने के बाद विमान कोलकाता लौट गया.
खास बात यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दरभंगा के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट को उड़ाया. रूडी विमान चालक दल के कप्तान थे. भाजपा सांसद रूडी एक प्रशिक्षित कमर्शियल पायलट हैं. वह सुखोई व अन्य लड़ाकू विमान में सफलतापूर्वक उड़ान भर चुके हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने ट्विटर पर राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिस वह कह रहे हैं कि फ्लाइट का ऑपरेशन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. सांसद रूडी ने कोलकाता एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए IndiGo 6E फ्लाइट शुरू करने के लिए एएआई को बधाई दी. उन्होंने दरभंगा के लिए एक और उड़ान जोड़ने के लिए टीम की सराहना की.