दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिगो ने ग्रेग सरेत्स्की को विशेष सलाहकार नियुक्त किया - Director Gregg Saretsky As Special Advisor

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सरत्स्की को तत्काल प्रभाव से विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है.

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो
घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो

By

Published : Aug 29, 2021, 11:21 PM IST

नई दिल्ली :घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि उसने ग्रेग सरत्स्की को एक विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. वह विमान सेवाओं में परिचालन और वाणिज्यिक सुधार के अवसरों में तेजी लाने के लिए कार्यकारी नेतृत्व टीम के साथ मिलकर काम करेंगे.


सरेत्स्की ने मार्च 2010 से मार्च 2018 तक विमानन कंपनी वेस्टजेट के प्रेसीडेंट और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्य किया. वेस्टजेट से पहले, वह अलास्का एयरलाइन के साथ जुड़े थे. सरत्स्की पिछले साल अक्टूबर में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड में शामिल हुए थे.
इसे भी पढे़ं-अफगानिस्तान में बदल रहे सत्ता समीकरण भारत के लिए चुनौती : राजनाथ सिंह

इंडिगो ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि सरत्स्की को तत्काल प्रभाव से विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा, ग्रेग एयरलाइन में परिचालन और वाणिज्यिक सुधार के अवसरों में तेजी लाने के लिए इंडिगो की कार्यकारी नेतृत्व टीम, रोनो दत्ता और राहुल भाटिया के साथ मिलकर काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details