कानपुर : इंदौर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को कानपुर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया. एयरलाइन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर से इंदौर के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को ले जा रही एक इंडिगो चार्टर्ड फ्लाइट का शुक्रवार को कानपुर हवाई अड्डे पर इंजन फेल हो गया. विमान में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी यात्रा कर रहे थे. तकनीकी खराबी के कारण का पता लगाने के लिए फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ चार शहरों में कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में हो रही है.
खिलाड़ियों ने किया घंटों इंतजार :कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कई क्रिकेट खिलाड़ी परेशान हो गए, ज़ब उन्हें पता लगा कि जिस फ्लाइट से वो इंदौर जाने वाले थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई है. खिलाड़ियों को कई घंटे तक एयरपोर्ट पर ही इंतज़ार करना पड़ा. वहीं जो अन्य यात्री थे, उन्होंने कुछ देर में ही हंगामा शुरू कर दिया.