दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Union Budget 2022: रक्षा व्यय में स्वदेशी तकनीक व निजी क्षेत्र पर जताया भरोसा - Defense allocation in the Union Budget 2022

बजट 2022-23 में निजी क्षेत्र की भूमिका (Role of Private Sector in Budget 2022-23) बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. स्वदेशी तकनीक व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना (Vision of self reliant India) को साकार करने के लिए योजना रक्षा क्षेत्र में निजी खिलाड़ियों की एंट्री का रास्ता भी साफ हुआ है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

finance minister
वित्त मंत्री

By

Published : Feb 1, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली :भारत को शक्तिशाली चीन से भारी सैन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मई 2020 के बाद से कठिन काराकोरम और शक्तिशाली हिमालय में चल रहे सीमा गतिरोध के कारण ऐसा संभव है. इसलिए बजट में स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उस रास्ते पर चलने के लिए स्वदेशी प्रयासों से सैन्य रूप से शक्तिशाली बनना जरुरी है. यही कारण है कि निजी क्षेत्र द्वारा इसमें तेजी लाने का प्रयास (Efforts by the private sector to accelerate) किया जाएगा.

यही कारण है कि केंद्रीय बजट 2022 में रक्षा आवंटन (Defense allocation in the Union Budget 2022) के सभी चार प्रमुख आकर्षण स्वदेशी और निजी जोर को रेखांकित करते हैं. सबसे पहले आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए स्पष्ट नीति है. नए और उन्नत हथियारों, प्लेटफार्मों और प्रणालियों के अधिग्रहण के लिए किए जाने वाले पूंजीगत व्यय का 68 प्रतिशत केवल स्थानीय खरीद के लिए आरक्षित किया जाएगा. यह पिछले साल आरक्षित 58 प्रतिशत से उल्लेखनीय वृद्धि है.

दूसरा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की है कि निजी कंपनियों, स्टार्टअप्स और शिक्षाविदों की सहायता के लिए आरएंडडी बजट का एक-चौथाई हिस्सा अलग रखा जाएगा. यह रक्षा निर्माण में सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के हावी होने के साथ-साथ कई नए निजी फर्मों के लिए एक प्रोत्साहन है. जो उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास और दोहन में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं.

तीसरा, जो अधिक लागत प्रभावी होने के अलावा स्वदेशी उद्योगों के लिए मंजूरी में तेजी ला सकता है. रक्षा प्रणालियों और प्लेटफार्मों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परीक्षण और प्रमाणन के लिए एक नोडल निकाय स्थापित किया जा रहा है. चौथा, संयुक्त विकास प्रणालियों में निजी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) मॉडल की परिकल्पना की गई है. वित्त मंत्री ने अपने बयान में कहा कि निजी उद्योग को एसपीवी मॉडल के माध्यम से डीआरडीओ और अन्य संगठनों के सहयोग से सैन्य प्लेटफार्मों और उपकरणों के डिजाइन और विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

कुल मिलाकर कुल रक्षा परिव्यय को 2021-22 में 4.78 लाख करोड़ रुपये से लगभग 9.9 प्रतिशत बढ़ाकर 2022-23 के लिए 5.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. पूंजीगत व्यय या नए हथियारों, प्लेटफार्मों और प्रणालियों को खरीदने के लिए किए गए खर्च के सबसे महत्वपूर्ण घटक में 2022-23 आवंटन में पिछले साल के संशोधित अनुमान 138850 करोड़ रुपये से 152369 करोड़ रुपये तक 9.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

राजस्व व्यय में वेतन का भुगतान और प्रतिष्ठानों के रखरखाव शामिल हैं, जिसमें 2022-23 के लिए 233000 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. रक्षा पेंशन के लिए 119696 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं, जबकि 20100 करोड़ रुपये रक्षा मंत्रालय (नागरिक) के लिए अलग रखे गए हैं. बजट वक्तव्य के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने कैबिनेट सहयोगी सीतारमण के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए ट्वीट किया कि रक्षा पूंजी खरीद बजट का 68 प्रतिशत स्थानीय खरीद के लिए आवंटित किया गया है. यह वोकल फॉर लोकल के अनुरूप है और यह निश्चित रूप से घरेलू रक्षा उद्योगों को बढ़ावा देगा. सिंह ने कहा कि आरएंडडी बजट का 25 प्रतिशत स्टार्टअप और निजी संस्थाओं के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव एक उत्कृष्ट कदम है.

भारतीय रक्षा उद्योग के एक शीर्ष निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने कहा कि एसआईडीएम घरेलू उद्योगों के लिए रक्षा बजट के पूंजी परिव्यय का 68% अलग करने की घोषणा का स्वागत करता है. यह निवेश को बनाए रखेगा और नए क्षमता निर्माण को आकर्षित करेगा. रक्षा प्रणालियों और प्लेटफार्मों की परीक्षण और प्रमाणन आवश्यकताओं की स्थापना के लिए एक नोडल निकाय का निर्माण घरेलू उद्योग को तेज प्रक्रियाओं और लागत-दक्षता के माध्यम से मदद करेगा.

शुक्ल ने कहा कि स्टार्टअप, अकादमिक और निजी उद्योग के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट का 25% आवंटन बहुत ही आवश्यक सुधार है. हम अनुसंधान और नवाचार को इस बड़े प्रोत्साहन के लिए रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को धन्यवाद देते हैं.

भारत फोर्ज के सीएमडी बाबा एन कल्याणी ने कहा कि भारतीय उद्योग का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर रक्षा पूंजी खरीद के लिए 68% (बढ़ी हुई) घरेलू आवंटन के साथ मजबूत हुई है. उद्योग, स्टार्ट-अप और शिक्षा के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट का 25% निर्धारित करना एक दूरंदेशी उपाय है जो सीमांत प्रौद्योगिकियों और क्षमता विकास में निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा.

भारतीय तटरक्षक (ICG), सीमा सड़क संगठन (BRO) और महानिदेशालय रक्षा संपदा (DGDE) आदि जैसे संगठनों के लिए MoD (सिविल) बजट के कैपिटल सेगमेंट में भी 55.60% की उल्लेखनीय उछाल देखी गई है. कुल मिलाकर यह राशि वित्त वर्ष 2022-23 में 8050 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 5173 करोड़ रुपये थी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का पूंजी बजट 40% बढ़ाकर 3500 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इससे महत्वपूर्ण सुरंगों (सेला और नेचिफू सुरंग) और प्रमुख नदी अंतराल पर पुलों सहित सीमावर्ती बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रगति में तेजी आएगी.

समग्र समुद्री सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 46323 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ भारतीय नौसेना के पूंजीगत बजट में 44.53% की वृद्धि की गई है. इस वृद्धि का उद्देश्य नए प्लेटफार्मों का अधिग्रहण, संचालन और सामरिक बुनियादी ढांचे का निर्माण, महत्वपूर्ण क्षमता अंतराल को पाटना और भविष्य के लिए एक विश्वसनीय समुद्री बल का निर्माण करना है.

इसके अतिरिक्त तटीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के पूंजीगत बजट को वित्त वर्ष 2022-23 में 60.24% बढ़ाकर 4246 करोड़ रुपये कर दिया गया है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में 2650 करोड़ रुपये था. इस वृद्धि का उद्देश्य जहाजों और विमानों के अधिग्रहण, बुनियादी ढांचे में वृद्धि, तटीय सुरक्षा नेटवर्क की स्थापना और तकनीकी और प्रशासनिक सहायता संरचनाओं के निर्माण जैसी परिसंपत्तियों का निर्माण करना है.

डीजीडीई के पूंजीगत बजट के तहत बीई 2022-23 और आरई 2021-22 के लिए क्रमशः 173.03 करोड़ रुपये और 131.08 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, मुख्य रूप से रक्षा भूमि की सीमा चौकियों/स्तंभों और परिधि बाड़ के निर्माण के लिए. यह रक्षा भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए निर्देशित है.

नव निर्मित सात रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू) के लिए आरई 2021-22 में 1665 करोड़ रुपये और बीई 2022-23 में 1310 करोड़ रुपये उनके नियोजित आधुनिकीकरण के लिए निर्धारित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त बजट अनुमान 2022-23 में और आरई 2021-22 में भी 2500 करोड़ रुपये को आपातकालीन प्राधिकरण कोष के रूप में अलग रखा गया है.

यह भी पढ़ें- Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट

इसके अलावा देश में रक्षा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में iDEX और DTIS को क्रमशः 60 करोड़ रुपये और 23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. iDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) योजना के तहत MoD का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जो अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, शिक्षाविदों, उद्योगों, स्टार्ट-अप और यहां तक ​​कि व्यक्तिगत नवप्रवर्तकों को शामिल करके रक्षा में बढ़ावा देता है और प्रौद्योगिकी विकास को प्रोत्साहित करता है. रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (डीटीआईएस) निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अत्याधुनिक परीक्षण बुनियादी ढांचे के निर्माण की परिकल्पना करती है जिससे घरेलू रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण को बढ़ावा मिलता है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details