नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल को आज यानी शनिवार को स्वदेशी निर्मित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए मेक इन इंडिया के तहत आइसीजी शिप सजग के रूप में एक नया पहरेदार मिलेगा.
आइसीजी जहाज 'सजग' पांच अपतटीय गश्ती जहाजों की श्रृंखला में तीसरे नंबर का है.