दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने जीता डिस्कस थ्रो F56 में सिल्वर मेडल, PM ने दी बधाई - Silver Medal in Tokyo

योगेश कठुनिया ने टोक्यो पैरालंपिक में खेलों में चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) F56 में सिल्वर मेडल जीता.

थ्रो F56 में सिल्वर मेडल
थ्रो F56 में सिल्वर मेडल

By

Published : Aug 30, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:32 AM IST

नई दिल्ली : भारत के पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने टोक्यों में खेलों में चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) F56 में सिल्वर मेडल जीता है. भारत की तरफ से जोगिंदर सिंह बेदी और विनोद कुमार चक्का फेंक में कांस्य पदक जीत चुके हैं, वही, दूसरी तरफ भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एथलीट योगेश कठुनिया को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने लिखा योगेश कथूनिया ने प्रदर्शन अच्छा किया. खुशी है कि वह रजक पदक ( सिल्वर मेडल) मिला. उनके भविष्य के लगातार प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई.वही, गृह मंत्री अमित शाह ने योगेश कथूनिया के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है.

वही, टोक्यो पैरालंपिक में डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी योगेश कठुनिया के हरियाणा में उनके घर बहादुरगढ़ में उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों ने जश्न मनाया.

समाचार एजेंसी से बातचीत में योगेश कठुनिया की मां मीना देवी ने कहा कि सिल्वर मेडल ही मेरे लिए गोल्ड मेडल है. देश के लिए गोल्ड मेडल लाना बड़ी बात है. तीन साल तक वह व्हीलचेयर में रहा है, मेहनत के लिए वह कभी पीछे नहीं हटता है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में खिलाड़ी योगेश कठुनिया ने बताया कि मैंने सिल्वर मेडल जीता है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा. मैं अपनी मां और PCI(पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) को धन्यवाद करता हूं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details