दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत का टीकाकरण अभियान पकड़ रहा रफ्तार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है. इस अभियान में शामिल सबको बधाई. 'सबको टीका, मुफ्त टीका' के लिए हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jun 28, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली :भारत में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign in india) के रफ्तार पकड़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (सोमवार) कहा, 'सबको टीका, मुफ्त टीका' के लिए सरकार की प्रतिबद्धता बनी हुई है.

पीएम मोदी (PM modi) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया कि भारत एक और उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि यहां लोगों को दी गयी टीकों की कुल खुराकों की संख्या अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली जैसे देशों की तुलना में अधिक है.

पढ़ें-कर्नाटक में 13 साल के लड़के में दुर्लभ कोविड-19 जटिलता का पता लगा

मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे तक कोविड-19 रोधी टीके की 32.36 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है. इस अभियान में शामिल सबको बधाई. 'सबको टीका, मुफ्त टीका' के लिए हमारी प्रतिबद्धता बनी हुई है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details