दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैंगोंग झील पर दूसरा पुल बना रहा चीन, पीएम केवल प्रतिक्रिया दे रहे : राहुल गांधी - पैंगोंग लेक की खबरें

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता बातचीत का मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए. कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने की रिपोर्ट आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : May 20, 2022, 12:54 PM IST

Updated : May 20, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता बातचीत का मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए. कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने की रिपोर्ट के बाद कहा. सैटेलाइट इमेज और विकास से परिचित लोगों के अनुसार, चीन पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पैंगोंग त्सो झील के आसपास के क्षेत्र में दूसरे पुल का निर्माण कर रहा है और यह चीनी सेना को इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को जल्द इकट्ठा करने में मददगार सावित होगा. दो साल से अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के बीच पुल का निर्माण किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "चीन ने पैंगोंग पर पहला पुल बनाया. भारत सरकार: हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. चीन पैंगोंग पर दूसरा पुल बनाता है. भारत सरकार: हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. एक डरपोक और हल्की प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा. पीएम को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए." पूर्वी लद्दाख में सीमा पर लगातार हो रहे अतिक्रमण पर चीन की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस और गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details