नई दिल्ली:भारत की 2023 में अनुमानित जनसंख्या 138.81 करोड़ हो जाएगी. उक्त जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में दी.पवार ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद टीआर पारिवेंदर द्वारा उठाए गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में भारत के महापंजीयक (RGI) की अध्यक्षता में जनसंख्या अनुमानों पर तकनीकी समूह (TGPP) की जुलाई 2020 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में देश की अनुमानित जनसंख्या 138.81 करोड़ हो जाएगी.
पवार ने बताया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, जो राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित है, ताकि परिवार नियोजन की अपूर्ण आवश्यकता को पूरा किया जा सके. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करने में सक्षम होने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2019-21 में कुल प्रजनन दर (टीएफआर) घटकर 2.0 हो गई, जो प्रतिस्थापन स्तर से नीचे है. साथ ही उन्होंने कहा कि 36 में से 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रतिस्थापन स्तर की प्रजनन क्षमता हासिल कर ली है. इसके अलावा आधुनिक गर्भनिरोधक उपयोग बढ़कर 56.5 प्रतिशत हो गया है. वहीं परिवार नियोजन की आवश्यकता घटकर 9.4 प्रतिशत रह गई है.