दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की पेंशन प्रणाली 43 व्यवस्थाओं की रैंकिंग में 40वें स्थान पर : रिपोर्ट - मर्सर सीएफए वैश्विक पेंशन सूचकांक

भारत की पेंशन प्रणाली 43 व्यवस्थाओं की रैंकिंग में 40वें स्थान पर है. वहीं पेंशन के मामले में पर्याप्त लाभ से जुड़े पर्याप्तता उप-सूचकांक (एडिक्वेसी सब-इंडेक्स) के मामले में निचले पायदान पर है.

Report
Report

By

Published : Oct 19, 2021, 10:22 PM IST

नई दिल्ली : मंगलवार को जारी मर्सर सीएफए वैश्विक पेंशन सूचकांक (एमसीजीपीआई) में यह कहा गया है कि भारत की पेंशन प्रणाली 43 व्यवस्थाओं की रैंकिंग में 40वें स्थान पर है. इसके अनुसार देश में सेवानिवृत्ति के बाद पर्याप्त आय सुनिश्चित करने को लेकर पेंशन प्रणाली को बेहतर बनाने लिए रणनीतिक सुधारों की जरूरत है.

रिपोर्ट के अनुसार भारत में सामाजिक सुरक्षा का दायरा मजबूत और पर्याप्त नहीं होने से कार्यबल को पेंशन की व्यवस्था को लेकर स्वयं बचत करनी होती है. इसमें कहा गया है कि देश में निजी पेंशन व्यवस्था में कवरेज केवल छह प्रतिशत है. 90 प्रतिशत से अधिक कार्यबल असंगठित क्षेत्र में हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में कार्यबल को पेंशन बचत के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है.

सर्वे के अनुसार विश्लेषण में शामिल देशों में भारत का कुल सूचकांक मूल्य 43.3 रहा. सूचकांक के तहत तीन-उप सूचकांकों पर्याप्तता, स्थिरता और उपयुक्तता (एडिक्वेसी, सस्टेनेबिलिटी और इंटिग्रिटी) के आधार के पर पेंशन व्यवस्था की मजबूती को रेखांकित किया गया है. तीनों उप सूचकांकों पर्याप्तता, स्थिरता और उपयुक्तता के मामले में भारत को क्रमश: 33.5, 41.8 और 61 अंक मिले हैं.

यह भी पढ़ें-भारत में भूखमरी का 'खतरनाक' स्तर, GHI 2021 दर्शा रहा जमीनी हकीकत : ऑक्सफैम इंडिया

पर्याप्तता उप-सूचकांक प्रदान किए जा रहे लाभों के पर्याप्त होने को बताता है जबकि स्थिरता उप-सूचकांक यह बताता है कि वर्तमान प्रणाली भविष्य में लाभ प्रदान करने में सक्षम है. वहीं उपयुक्तता उप-सूचकांक में कई विधायी आवश्यकताएं शामिल हैं जो प्रणाली की संचालन व्यवस्था और परिचालन को प्रभावित करती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details