दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रेल ने बनाया रिकॉर्ड, 6 इंजन और 295 डिब्बों वाली 3.5 किमी लंबी ट्रेन दौड़ाई

भारतीय रेलवे ने आजादी के अमृत महोत्सव पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया. रेलवे ने एक ऐसी मालगाड़ी का परीक्षण किया, जिसमें छह इंजन और 295 डिब्बे लगे थे. इस ट्रेन की लंबाई 3.5 किमी थी. यह भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे भारी और सबसे लंबी मालगाड़ी है. इसका नाम सुपर वासुकी रखा गया है.

indian railway super vasuki
भारतीय रेलवे सुपर वासुकी

By

Published : Aug 17, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने साढ़े तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 'सुपर वासुकी' का 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोरबा तथा नागपुर के राजनांदगांव के बीच परीक्षण किया. इसके 295 डिब्बों में 27,000 टन से अधिक कोयला लदा था. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह परीक्षण किया गया.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित ट्रेन कोरबा से रवाना हुई और उसने 267 किलोमीटर की दूरी 11.20 घंटे में पूरी की. रेलवे ने कहा कि यह उसके द्वारा संचालित अब तक की सबसे लंबी और सबसे अधिक मालवहन करने वाली ट्रेन है.

रेलवे ने बताया कि यह मालगाड़ी एक स्टेशन को पार करने में करीब चार मिनट लेती है. अधिकारियों के अनुसार सुपर वासुकी ने जितने कोयले की ढुलाई की, वह 3000 मेगावाट के बिजली उत्पादन संयंत्र के लिए पूरे एक दिन के लिहाज से पर्याप्त है.

मालगाड़ियों के पांच रैक को मिलाकर स्पेशन ट्रेन बनाई गई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ के कोथारी रोड स्टेशन को पार करते हुए ट्रेन का वीडियो साझा किया, जिसमें इस स्टेशन को पार करने में सुपर वासुकी को लगभग चार मिनट का समय लगा.

ये भी पढे़ं: क्या एक से 5 साल तक के बच्चों को टिकट कटाकर करनी होगी रेल यात्रा, मंत्रालय ने दी सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details