कानपुर:आईआईटी कानपुर में तेज गति से चलने वाला सुपर कंप्यूटर स्थापित किया गया है. इसको आईआईटी कानपुर और सीडीएसी (उन्नत कम्प्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र- CDAC) के बीच ऑनलाइन एक समझौते के आधार पर स्थापित किया गया है.
उठेगा रहस्य से पर्दा
इस सुपर-सुपर कंप्यूटर से जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदा अनुसंधान में कई रहस्यों से पर्दा उठाएगा. यह जलवायु परिवर्तन, आकाश गंगा, लाइफ साइकिल आदि के शोध में सहायक साबित होगा. क्योंकि इसके लिए सुपर-सुपर कंप्यूटर की तेज गति की आवश्यकता रहती है.
कितनी स्पीड से करेगा काम
आईआईटी में स्थापित किए गए सुपर-सुपर कंप्यूटर 1.3 पेंटाफ्लॉप की स्पीड से काम करेगा. गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर में पहले से दो सुपर कंप्यूटर शोध में कार्य कर रहे हैं. अब आईआईटी के वैज्ञानिक इस सुपर-सुपर कंप्यूटर की मदद से प्राकृतिक रहस्यों की पहेलियों को सुलझाएंगे. सुपर-सुपर कंप्यूटर पूरी तरह से मेक इन इंडिया की तर्ज पर तैयार किया गया है.