बेंगलुरु : भारत के पहले आधिकारिक मेडिकल ड्रोन डिलीवरी (medical drone delivery ) का परीक्षण कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले (Chikkaballapura district ) स्थित गौरीबिदनूर तालुक (Gauribidanur taluk) में सोमवार से शुरू हो गया.
बेंगलुरु स्थित थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स ( Throttle Aerospace Systems) के नेतृत्व में फर्मों का एक संघ बीते शुक्रवार से तकनीकी जांच (technical checks) कर रहा है. TAS 30 से 45 दिनों तक पहला परीक्षण करेगा.
परीक्षण के लिए मेडकॉप्टर ड्रोन (MedCOPTER drones) के दो प्रकारों का उपयोग किया जा रहा है. छोटे मेडकॉप्टर ड्रोन में 1 किलो तक के पे-लोड ले जाने की क्षमता होती है और इसकी रेंज 15 किमी होती है, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट 2 किलोग्राम तक का लोड ले जा सकता है और यह12 किमी तक की यात्रा कर सकता है. RANDINT नाम का एक डिलीवरी सॉफ्टवेयर (delivery software ) नामित ड्रोन की सहायता करेगा.