दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के इस शहर में खुला भारत का पहला खाद्य संग्रहालय - पहला खाद्य संग्रापालय तंजावुर तमिलनाडु

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु के तंजावुर में देश के पहले खाद्य संग्राहालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को आत्मनिर्बर बनाने की बात कही.

piyush
piyush

By

Published : Nov 15, 2021, 11:31 PM IST

तंजावुर : वाणिज्य, उद्योग, खाद्य और जन आपूर्ति मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को तमिलनाडु के तंजावुर में देश के पहले खाद्य संग्रहालय का दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि सामान निर्यातकों में भारत अभी पांचवें नंबर पर है तथा अभी इसे और बेहतर बनाना है.

वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने के मकसद से किसानों के उत्पाद को दुनिया तक पहुंचाने के लिए गुणवत्ता और उत्पादकता के महत्व को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादों के निर्यात के संदर्भ में फिलहाल हम दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं और हम बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये पढ़ें:उपराष्ट्रपति का आह्वान, युवाओं में 21वीं सदी का कौशल विकसित करें उच्च शिक्षण संस्थान

दिल्ली से संग्रहालय का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया भर के बेहतर तरीके अपना कर रही हम अपनी प्रक्रिया सुधार सकते हैं और प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं. साथ-साथ बेकार के खर्च कम कर सकते हैं और किसानों तथा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा सकते हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करते रहेंगे. इस मिशन में सरकार किसानों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने का काम कर रही है. खाद्य संग्रहालय के संदर्भ में गोयल ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत में खाद्य सुरक्षा की कहानी को दर्शाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details