मुंबई:सालों के इंतजार के बाद भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर खुल गया है. Apple के सीईओ टिम कुक ने आज सुबह 11 बजे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (KBC) में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. स्टोर का नाम Apple BKC है. एप्पल स्टोर को लेकर मुंबई के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग सुबह से ही स्टोर के बाहर लाइन में लगे रहें. इससे पहले एप्पल के लिए लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं देखा गया.
एप्पल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस स्टोर में खास तरह की डिजाइन की गई है. स्टोर में पेंट किए गए डिजाइन में 'हैलो मुंबई' लिखा गया है. स्टोर से यूजर्स प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकेंगे. एप्पल स्टोर की दीवारों पर मुंबई की पहचान काली-पीली टैक्सी से जुड़ी पेंटिग्स बनाई गई हैं. जानकरों का कहना है कि न्यूयॉर्क, बीजिंग और सिंगापुर की तरह मंबई का यह स्टोर भी भव्य और आकर्षक होगा. एप्पल बीकेसी स्टोर में यूजर्स को एप्पल के कई प्रोडक्शन यूनिट और सर्विसेस मिलेंगी.