दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में आर्थिक मंदी दिख रही है, भाजपा के पास कोई जवाब नहीं: राहुल - महंगाई वीडियो पर राहुल गांधी का भाषण

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय कम हो रही है, लेकिन नीतिगत दिवालियापन से पीड़ित सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Jun 6, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, लेकिन नीतिगत दिवालियेपन की शिकार इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने यह दावा भी किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है.

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'भारतीय परिवार महंगाई और नौकरियां जाने की मार झेल रहे हैं. आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम है. प्रति व्यक्ति आय 94,270 रुपये से घटकर 91,481 रुपये हो गई है. भारत की आर्थिक मंदी साफ नजर आती है और नीतिगत दिवालियेपन की शिकार भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.' उन्होंने दावा किया कि आर्थिक हालात आगे और खराब होंगे.

बता दें कि खाद्य पदार्थों और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला करती रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 6, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details