दिल्ली

delhi

देश में कोविड-19 की स्थिति में सुधार; केरल, मिजोरम में अब भी अधिक संक्रमण दर :सरकार

By

Published : Feb 10, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:41 PM IST

देश में कोविड-19 की स्थिति (Indias Covid19 situation) को लेकर केंद्र सरकार की ओर बताया गया कि कुछ राज्यों को छोड़कर स्थिति ठीक है. हालांकि केरल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश सहित कुछ राज्यों में संक्रमण दर को लेकर चिंता जताई गई.

indias-covid19-situatio
देश में कोविड-19

नई दिल्ली : केंद्र ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति कुल मिलाकर आशावादी है और यह बेहतर हो रही है, हालांकि केरल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण दर अधिक है तथा चिंता का विषय है.

केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि सभी राज्यों में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर में कमी आई है, लेकिन करीब 40 जिलों में अब भी साप्ताहिक मामलों में वृद्धि हो रही है तथा सतर्कता बरतने की जरूरत है.

केंद्र ने कहा, 'वर्तमान में, 141 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है और 160 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है.' सरकार ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं.

केंद्र ने कहा कि केरल में दैनिक संक्रमण दर 29.57 प्रतिशत है, वहीं मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में संक्रमण दर भी चिंता का विषय है. सरकार ने इस बात का जिक्र किया कि 15-18 आयु वर्ग के 69 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 14 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal Joint Secretary, Ministry of Health) ने कहा कि केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में 86,000, तमिलनाडु में 77,000 और कर्नाटक में 60,000 के करीब सक्रिय मामले हैं. देश में 61.25% सक्रिय मामले अभी इन्हीं चार राज्यों से आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 66,084 नए कोविड मामले दर्ज़ हुए. देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं. पिछले चार दिनों से देश में एक लाख से कम मामले दर्ज़ हुए हैं.

पढ़ें- देश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 8 लाख से कम, पिछले 24 घंटे में नए मामले मात्र 67,084

नीति आयोग आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है हालांकि कुछ राज्य केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में अभी भी कोविड पॉजिटिविटी दर ज़्यादा है.

पढ़ें- विदेश से आने वालों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर विदेशों से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है.बाहरी देशों से आने वालों को अनिवार्य होम क्वारंटीन से राहत दे दी है. बस उन्हें 14 दिन तक अपने घर में अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी. इसके अलावा जोखिम वाले देशों और अन्य देशों का सीमांकन भी हटा लिया है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details