दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 43.29 लाख खुराकें दिए जाने के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

देश में टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
देश में टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

By

Published : Aug 6, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 2:59 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ जंग में देश ने एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. देशभर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी. इस उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में देश ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया. सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.

उन्होंने टीकाकरण अभियान की गति का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे. वहीं, अगले 45 दिन में 20 करोड़ के आंकडे़ को पार कर गए, जबकि और 29 दिन बाद 30 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए. वहीं 24 दिन बाद 40 करोड़ तथा 20 और दिन बाद 50 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. आज देश ने 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है.

शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 43.29 लाख से अधिक खुराकें (43,29,673) दी गई. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 उम्र समूह में 22,93,781 लोगों को पहली खुराक जबकि 4,32,281 को दूसरी खुराक दी गयी. अब तक इस उम्र समूह में 17,23,20,394 लोगों को पहली खुराक और 1,12,56,317 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 उम्र समूह में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं. अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 203 वें दिन (छह अगस्त) को कुल 43,29,673 खुराकें दी गयी. इनमें से 32,10,613 को पहली खुराक और 11,19,060 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

देश ने 203 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत ने आज एक नया मुकाम हासिल किया और उसने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इस संख्या को आगे बढ़ाते हुए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे नागरिकों को 'सबको टीका, मुफ्त टीका' कार्यक्रम के तहत' इसका लाभ मिले.

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार का बयान

एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा, 'मैं रिकॉर्ड समय के भीतर भारत में 50 करोड़ वैक्सीन खुराक देने के लिए देश की टीकाकरण टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम टीकों के माध्यम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और यह एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है.'

अमित शाह का बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया है. इतने बड़े देश में इतने कम समय में व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति पीएम मोदी की संवेदनशीलता को दर्शाता है.

भारत में कोरोना

भारत में आज कोविड-19 के 42,982 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,076 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 533 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,290 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details