दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान पर UNSC के प्रस्ताव में भारत की चिंताएं भी शामिल

भारत की अध्यक्षता में UNSC ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें मांग की गई है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

UNSC के प्रस्ताव
UNSC के प्रस्ताव

By

Published : Sep 1, 2021, 9:41 AM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान (Afganisthan) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council-UNSC) के प्रस्ताव में युद्धग्रस्त देश पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद उससे जुड़ी भारत की प्रमुख चिंताओं को शामिल किया गया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों ने यह बताया.

ऊपर उद्धृत लोगों ने बताया कि यूएनएससी प्रस्ताव 2593 इस समय अफगानिस्तान से संबंधित भारत की प्रमुख चिंताओं को संबोधित करता है. उन्होंने कहा कि भारत ने इसे पारित किया जाना सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई.

पढ़ें :यूएनएससी बैठक की अध्यक्षता करने विदेश सचिव न्यूयॉर्क पहुंचे

उन्होंने कहा कि भारत पिछले कुछ दिनों से इस मामले पर UNSC के प्रमुख सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में था. विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान भी इस मामले पर बात की गई थी. भारत की अध्यक्षता में UNSC ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें मांग की गई है कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

प्रस्ताव में उम्मीद जतायी गई है कि तालिबान अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों के देश से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जाने देने के संबंध में उसके द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details