दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन के शहर सुमी में फंसे छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार

युद्धग्रस्त देश यूक्रेन में अब भी कई भारतीय फंसे हुए हैं. कुछ छात्रों ने सुमी शहर से सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपील की है कि उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जाए, क्योंकि जहां पर वे लोग ठहरे हुए हैं, वहां पर स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

appeal indians stuck in ukraine
भारतीयों की अपील

By

Published : Mar 4, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच, उत्तरपूर्वी शहर सुमी में फंसे कुछ भारतीय छात्रों ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. तेजी से खत्म होते भोजन और पानी को देखते हुए यह छात्र हर घंटे अपने बारे में जानकारी दे रहे हैं और सहायता के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि इससे पहले कि स्थिति बदतर हो जाए और वे शव में बदल जाएं, सरकार को उन्हें बचाना चाहिए.

उन छात्रों में से एक महक शेख ने आठ सेकंड का एक वीडियो डाला और शहर में एक धमाके जैसी घटना के बारे में बताया. शेख ने एक पोस्ट में लिखा, 'पूरे शहर में अंधेरा है, बिजली पानी कुछ नहीं है और पास में कई धमाके हो रहे हैं। नेटवर्क भी धीमा है.'

एक अन्य छात्रा राधिका सांगवान ने कहा कि सुमी में 700-800 छात्र फंसे हैं और उन्हें निकाले जाने का कोई पुष्ट समाचार नहीं है. सांगवान ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं यूक्रेन के सुमी में एक छात्र हूं. सुमी में 700 से 800 छात्र हैं. हमले का यह सातवां दिन है और हमें निकालने के प्रयास की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. तनाव, भय और परेशानी ने हमें घेरा हुआ है. कृपया मदद करें.'

यूक्रेन में फंसे भारतीय

यूकेन में भारत के दूतावास ने रविवार को कहा था कि खारकीव, सुमी और कीव में भीषण लड़ाई चल रही है. दूतावास ने इन शहरों में भारतीयों से आग्रह किया था कि जब तक कर्फ्यू नहीं हट जाता तब तक उन्हें रेलवे स्टेशन की ओर नहीं जाना चाहिए. कई खबरों के अनुसार, सुमि में ट्रेन और बसें रुक गई हैं, सड़कें और पुल नष्ट हो गए हैं तथा सड़कों पर लड़ाई हो रही है.

यूक्रेन का शहर

एक छात्र ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा, 'बिजली नहीं है. पानी नहीं है. एक बड़ा धमाका हुआ इसलिए हम बंकरों में चले आए. कृपया हमें निकालिये.' शेख द्वारा साझा किये गए एक अन्य वीडियो में कई सशत्र लोगों को उनके हॉस्टल के बाहर घूमते देखा जा सकता है.

घायल भारतीय छात्र

ये भी पढे़ं :खारकीव में बरस रहे थे गोले, भारतीय छात्र ने डॉगी को छोड़कर लौटने से किया इनकार

Last Updated : Mar 4, 2022, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details