दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुशांबे के रास्ते स्वदेश लौटे काबुल में फंसे भारतीय, साथ लाए गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां महिलाओं की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है. यहां फंसी महिलाएं हर पल खौफ के साये में जीने पर मजबूर हैं. वहीं, काबुल से निकलकर आईं कुछ महिलाएं अभी भी खौफनाक मंजर को भूल नहीं पाई हैं.

दुशांबे के रास्ते लौट रहे काबुल में फंसे भारतीय
दुशांबे के रास्ते लौट रहे काबुल में फंसे भारतीय

By

Published : Aug 24, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Aug 24, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारत सरकार हर दिन वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस ला रही है. बता दें, इन भारतीयों के साथ-साथ अफगानी सिख और हिंदुओं को भी वापस लाया जा रहा है. अफगानिस्तान में हालात दिन पर दिन कितने बदतर होते जा रहे है उसका खौफनाक तस्वीर अफगानिस्तान से रेस्क्यू कर लाए जा रहे लोगों की आंखों से साफ दिख रहा है.

काबुल से निकाले गए और एयर इंडिया के दुशांबे-दिल्ली की फ्लाइट में सवार यात्रियों ने 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल' और 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह' के नारे भी लगाए. बता दें, विमान में 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्री सवार हैं. इसके साथ-साथ अफगानी सिख अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां भी लाए हैं.

हरदीप सिंह पुरी काबुल से आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए

बता दें, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी काबुल से आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप काबुल से फ्लाइट में भारत लाए गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए शुरू करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे भाइयों को वहां (अफगानिस्तान) लाने के लिए इन बचाव कार्यों को अंजाम देना संभव बनाया. बाकी लोगों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं, उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत उन सभी को बधाई दी जिन्होंने इसमें सहयोग किया.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने कहा कि हमने जो अफ़ग़ान सेल खोला है उसमें जो भी लोग व्हाट्सएप, ईमेल या फोन पर संपर्क करेंगे हमारा उन सबको वापस लाने का प्रयास रहेगा.

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में खतरे के बीच से भारत सरकार अब तक 736 से ज्यादा लोगों को बचाकर वापस लाई है. आज भी दुशांबे से कई लोग एयर इंडिया विमान से दिल्ली आ रहे हैं. इस विमान ने कल काबुल से दुशांबे के लिए उड़ान भरी थी.

पढ़ें:काबुल में हवाई मार्ग से लोगों की वापसी का काम तेजी से जारी, खतरा बरकरार

काबुल से लोगों को सुरक्षित बचाकर वापस लाने के लिए वायुसेना के सी-17, सी-19 , एयरफोर्स का 130जे और एअर इंडिया के विमान लगातार लगे हैं. भारत सरकार की कोशिश है कि काबुल में हालात और बिगड़ने से पहले सभी भारतीय नागरिकों और अफगानी हिंदू और सिख लोगों को वापस लाया जा सके.

Last Updated : Aug 24, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details