नई दिल्ली:अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारत सरकार हर दिन वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस ला रही है. बता दें, इन भारतीयों के साथ-साथ अफगानी सिख और हिंदुओं को भी वापस लाया जा रहा है. अफगानिस्तान में हालात दिन पर दिन कितने बदतर होते जा रहे है उसका खौफनाक तस्वीर अफगानिस्तान से रेस्क्यू कर लाए जा रहे लोगों की आंखों से साफ दिख रहा है.
काबुल से निकाले गए और एयर इंडिया के दुशांबे-दिल्ली की फ्लाइट में सवार यात्रियों ने 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल' और 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह' के नारे भी लगाए. बता दें, विमान में 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्री सवार हैं. इसके साथ-साथ अफगानी सिख अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां भी लाए हैं.
बता दें, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी काबुल से आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप काबुल से फ्लाइट में भारत लाए गए हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए शुरू करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे भाइयों को वहां (अफगानिस्तान) लाने के लिए इन बचाव कार्यों को अंजाम देना संभव बनाया. बाकी लोगों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं, उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत उन सभी को बधाई दी जिन्होंने इसमें सहयोग किया.