नई दिल्ली:रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय स्टार पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पहलवानों की तरफ से दूसरे दिन दोपहर 12:00 बजे तक मौन रहकर पूरे मामले पर अपना विरोध जताएंगे. इसके बाद वह अपनी बात रखेंगे. बीते दिन भारत के स्टार पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने WFI अध्यक्ष पर यौन शोषण के साथ उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे.
इस मामले की गंभीरता को देख केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए अगले 72 घंटे में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को रिपोर्ट देने के लिए कहा है. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों की तरफ से लगातार अध्यक्ष पद से बृजभूषण सिंह को हटाने की मांग की जा रही है. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, अंशु मलिक, बजरंग पूनिया, सत्यव्रत कादयान समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट करने वाले कई खिलाड़ी WFI की मनमानी नीतियों और बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं.