भोपाल : भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल और पुरुष हॉकी में तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए टीम को एकजुटता के साथ मानसिक तौर से भी तैयार रहने की जरूरत है. यह कहना है भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच राजेंद्र सिंह सीनियर का. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा.
भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला आज
मालूम हो कि भारतीय महिला हॉकी टीम आज सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी, और पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जद्दोजहद करेगी. ऐसे में पूर्व हॉकी ओलंपियन अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्डी, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच रहे राजेंद्र सिंह सीनियर का कहना है, कि दोनों ही टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि पुरुष हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल को लेकर अपना ध्यान केंद्रित करना है, जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम में कई खिलाड़ी ऐसी हैं, जो मध्य प्रदेश में एक समय ट्रेनिंग लेकर गई हैं. जिसमें सुशीला चानू और वंदना कटारिया के नाम शामिल हैं.
MP में खेलों को लेकर अच्छा माहौल