ग्वालियर।पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर के बाद इस वक्त अंजू नेशनल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. सीमा हैदर जहां अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई तो वहीं अंजू भी अपने आशिक से मिलने भारत से पाकिस्तान पहुंच गई. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है. खबर है कि अंजू का परिवार इंटेलिजेंस एजेंसियों की रडार पर आ गया है. ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित बौना गांव में अंजू के परिवार पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी करना शुरू कर दिया है.
सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर अंजू का परिवार: पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू का परिवार ग्वालियर जिले में बोना गांव में रहता है. इस गांव के नजदीक ही BSF अकादमी है, इसलिए इस पूरे गांव में आधे से अधिक बीएसएफ और आर्मी के जवान रहते हैं. जैसे ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली कि पाकिस्तान जाने वाली अंजू का परिवार इसी गांव में रहता है तो यह खबर आग की तरह फैल गई. उसके बाद वहां पर प्रशासन के अलावा मीडिया की तमाम टीमों ने घर पर डेरा डाल लिया है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर अंजू के पिता फरार हो गए हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर पूरा गांव है और इस पूरे गांव की जानकारी ली जा रही है.
BSF अकादमी से सटा हुआ है अंजू का गांव:खुफिया एजेंसी तमाम ऐसे बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी है. बौना गांव टेकनपुर में बीएसएफ (BSF) अकादमी से सटा हुआ है. अंजू के दादा भी BSF में रिटायर्ड थे और वर्तमान में उसके चाचा BSF अकादमी टेकनपुर में पदस्थ हैं. BSF अकादमी टेकनपुर में पदस्थ अंजू के चाचा हवलदार ने भी पड़ताल करने पहुंची खुफिया एजेंसियों के सामने आकर जानकारी दी है. अपने पति से सहेली के पास जाने की बात कहकर अंजू पाकिस्तान क्यों गई है? इसके साथ ही अंजू अब जल्द ही भारत लौटने की बात कर रही है, लेकिन अंजू का पाकिस्तान जाने का मकसद क्या है? ऐसे तमाम तरह के सवाल सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं है.