दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indian Woman Anju In Pakistan: सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर अंजू का बौना गांव, पड़ोसियों से जुटाई जा रही है जानकारी

पाकिस्तान जाने वाली अंजू ने भारत में अपने परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी है. अंजू का परिवार और गांव सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आ गया है. बता दें अंजू का बौना गांव BSF अकादमी से सटा हुआ है. लिहाजा अंजू के पाकिस्तान जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Indian Woman Anju In Pakistan
रडार पर अंजू का घर

By

Published : Jul 25, 2023, 3:25 PM IST

ग्वालियर।पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर के बाद इस वक्त अंजू नेशनल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. सीमा हैदर जहां अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई तो वहीं अंजू भी अपने आशिक से मिलने भारत से पाकिस्तान पहुंच गई. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है. खबर है कि अंजू का परिवार इंटेलिजेंस एजेंसियों की रडार पर आ गया है. ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित बौना गांव में अंजू के परिवार पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी करना शुरू कर दिया है.

सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर अंजू का परिवार: पाकिस्तान पहुंचने वाली अंजू का परिवार ग्वालियर जिले में बोना गांव में रहता है. इस गांव के नजदीक ही BSF अकादमी है, इसलिए इस पूरे गांव में आधे से अधिक बीएसएफ और आर्मी के जवान रहते हैं. जैसे ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली कि पाकिस्तान जाने वाली अंजू का परिवार इसी गांव में रहता है तो यह खबर आग की तरह फैल गई. उसके बाद वहां पर प्रशासन के अलावा मीडिया की तमाम टीमों ने घर पर डेरा डाल लिया है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर अंजू के पिता फरार हो गए हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर पूरा गांव है और इस पूरे गांव की जानकारी ली जा रही है.

अंजू के घर पर लगा ताला

BSF अकादमी से सटा हुआ है अंजू का गांव:खुफिया एजेंसी तमाम ऐसे बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी है. बौना गांव टेकनपुर में बीएसएफ (BSF) अकादमी से सटा हुआ है. अंजू के दादा भी BSF में रिटायर्ड थे और वर्तमान में उसके चाचा BSF अकादमी टेकनपुर में पदस्थ हैं. BSF अकादमी टेकनपुर में पदस्थ अंजू के चाचा हवलदार ने भी पड़ताल करने पहुंची खुफिया एजेंसियों के सामने आकर जानकारी दी है. अपने पति से सहेली के पास जाने की बात कहकर अंजू पाकिस्तान क्यों गई है? इसके साथ ही अंजू अब जल्द ही भारत लौटने की बात कर रही है, लेकिन अंजू का पाकिस्तान जाने का मकसद क्या है? ऐसे तमाम तरह के सवाल सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं है.

ये भी पढ़ें...

तमाम पहलुओं पर जांच करने में जुटीं एजेंसियां:इन तमाम बिंदुओं को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह अंजू के परिवार पर निगरानी बनाए हुए हैं. इसके साथ ही अंजू के परिवार के आस-पास कौन रहता है. वहीं किसका रोजाना आना-जाना है. इसको लेकर पड़ोसियों से बातचीत की जा रही है. अंजू के पिता इसी गांव में रहते हैं. कोरोना काल के समय ही इस गांव में आए हैं. पिछले 8 साल से वह कहीं दूसरी जगह रह रहे थे. इसके साथ ही इस परिवार ने कुछ साल पहले ही धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाया है. पहले यह परिवार हिंदू था. उसके बाद क्रिश्चियन में बदल गया है.

सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर अंजू का परिवार

भारत से पाकिस्तान गई अंजू:बता दें अंजू का परिवार एमपी के ग्वालियर में रहता है. वह बचपन से ही यूपी के जालौन में अपने मामा के यहां रहती थी. अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद मीना से हुई थी. शादी के बाद से ही वह राजस्थान में रहती है. अंजू अपने पति अरविंद से जयपुर घूमने और सहेली से मिलने का कहकर गई थी, जो बाद में वापस ही नहीं लौटी. बाद में पता चला अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है. वहां वह अपने दोस्त या कहें प्रेमी नसरुल्लाहु से मिलने गई है. खबर है कि पाकिस्तान की पख्तून कम्यूनिटी ने अंजू को अपना लिया है, वे उसे अपनी बहू मान चुके हैं. अंजू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह खुद को वहां सुरक्षित बता रही है और जल्द ही भारत लौटने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details