नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भागीदार को लेकर तस्वीर स्पष्ट नहीं होने से भारत के टेनिस खिलाड़ी (indian tennis players) पात्रता के मानदंडों को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि उनसे निचली रैकिंग वाले खिलाड़ियों की भागीदारी की पुष्टि हो गई है, जबकि उन्हें पता नहीं है कि कट आफ सीमा क्या होगी .
रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की संयुक्त रैंकिंग 14 जून की समय सीमा पर 113 थी, लेकिन वे कट में प्रवेश नहीं कर सके. कई खिलाड़ियों के नाम वापिस लेने से रिक्त हुए स्थान अगले दावेदार खिलाड़ियों को दिये गए हैं.
पूर्व में कट में प्रवेश नहीं कर सके कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलने की पुष्टि की है, जबकि आईटीएफ ने कट आफ मार्क की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.