नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतीय टेलीग्राफ राइट ऑफ वे (Indian Telegraph Right of Way) (संशोधन) नियम, 2021 को अधिसूचित किया है. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure) की स्थापना के लिए राइट ऑफ वे (Right of Way) अनुमति से संबंधित प्रक्रियाओं ने नाममात्र एकमुश्त मुआवजे में ढील दी और ओवरग्राउंड टेलीग्राफ लाइन (Overground Telegraph Line ) की स्थापना के लिए एक समान प्रक्रिया शुरू की.
डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना, रखरखाव, काम करने, मरम्मत करने, स्थानांतरित करने या स्थानांतरित करने के लिए प्रशासनिक शुल्क (Administrative fee) और बहाली शुल्क (Restoration charges) के अलावा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने भारतीय टेलीग्राफ राइट ऑफ वे (संशोधन) नियम, 2021 को को अधिसूचित किया है, जिसमें भारतीय टेलीग्राफ राइट ऑफ वे रूल्स, 2016 में ओवरग्राउंड टेलीग्राफ लाइन की स्थापना के लिए नाममात्र एकमुश्त मुआवजे और एक समान प्रक्रिया से संबंधित प्रावधानों को शामिल किया गया है.