दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहब्बत की नगरी में क्रिकेटर दीपक चाहर और जया एकदूजे के हुए, द रॉयल ग्रैंडयोर थीम पर हुई शादी - दीपक चाहर की शादी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और जया (deepak chahar jaya bhardwaj) बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. अपनी शादी में दीपक चाहर सफेद शेरवानी पहने हुए नजर आए. वहीं, जहां लाइट पिंक कलर के लहंगा पहने जया जब स्टेज पर पहुंची तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गई.

etv bharat
क्रिकेटर दीपक चाहर और जया की शादी

By

Published : Jun 2, 2022, 12:14 PM IST

आगरा: भारतीय ​क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (deepak chahar wedding) बुधवार रात दिल्ली की जया भारद्वाज के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए. दीपक और जया (deepak chahar jaya bhardwaj) की शादी द रॉयल ग्रैंडयोर (The Royal Grand Your) थीम पर फतेहाबाद रोड स्थित एक सितारा होटल में हुई. इसके पहले मंगलवार से मेहंदी, हल्दी, संगीत की रस्में हुईं थी.

घर से निकली दीपक चाहर की बारात

दीपक चाहर बुधवार रात करीब 7:45 बजे के घोड़ी पर बैठे और होटल परिसर में ही बांके बिहारी लाल के जयकारे लगाए गए. दीपक चाहर के पिता और कोच लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और चचेरे भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने जमकर डांस किया. बारात के बाद दीपक चाहर और जया दोनों ही स्टेज पर पहुंचे, जहां पर जयमाला का कार्यक्रम हुआ. स्टेज पर लगभग डेढ़ घंटे तक दीपक और जया ने मेहमानों और रिश्तेदारों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद विधि विधान से दीपक ने जया की मांग में सिंदूर भरा. दोनों ने सात फेरे लिए.

रस्में निभाते दीप चाहर और जया

यह भी पढ़ें:आगरा में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

इस अवसर पर दीपक चाहर ने कहा कि अग्नि को साक्षी मानकर लिए गए सात फेरे जीवन के सुनहरे पल बन चुके हैं. मोहब्बत के इस सफर की शुरुआत शादी तक आ गई. यह सोचकर मुझे बहुत खुशी है. वहीं, दुल्हन बनी जया ने कहा कि, अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करके काफी खुश हूं. दीपक मैदान में जितने परफेक्ट गेंदबाज हैं, निजी जीवन में उतने ही शानदार इंसान हैं. जया ने कहा कि मोहब्बत की इस नगरी में लोगों का जो प्यार और आशीर्वाद मिला, उसे कभी नहीं भुला पाएंगी. अब दिल्ली स्थित हाेटल आइटीसी मौर्या के बैंक्वेट हॉल कमल महल में रिसेप्शन है, जिसमें करीब 60 क्रिकेटर और अन्य लोग शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details