लीड्स:भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. पूरी टीम 78 रन पर सिमट गई है. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें क्रेग ओवरटर्न ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें:'Kohli को तुरंत Sachin को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं'