नई दिल्ली :भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर निकलने की सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यूक्रेन के हालात पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों के मंत्रियों और प्रमुखों से बात की है. अगर भारतीय बसों, कारों या दोपहिया वाहनों पर यात्रा करते हैं, तो दूसरे देश में जाने के लिए यूक्रेन की सीमा पर पहुंचते हैं तो भारत सरकार ने सुनिश्चित किया है कि उन्हें बिना किसी समस्या के प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जो भारतीय यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया में पहुंच रहे हैं, भारत सरकार ने उन्हें मुफ्त में लाने के उपाय किए हैं. रेड्डी ने बताया कि सरकार ने छात्रों को भारतीय ध्वज तिरंगा अपने साथ लेकर जाने के लिए कहा है क्योंकि रूस ने भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का वचन दिया है.उन्होंने कहा, 'हमने बाइक, कारों और बसों में यात्रा कर रहे छात्रों से कहा है कि वे वाहनों पर भारतीय ध्वज प्रमुखता से लगाएं. जो लोग तिरंगे की तस्वीरें नहीं ले रहे हैं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से झंडे भेजे गए हैं. रूस ने वादा किया है कि वह भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. हमने उनसे भारतीय झंडे लेकर यूक्रेन की सीमा पर पहुंचने को कहा है.'