नई दिल्ली : भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की बढ़ती हुई संख्या के बारे में बात की. वह गुरुवार को म्फ्री फेलोशिप कार्यक्रम की 45वीं वर्षगांठ के मौके पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पढ़ने के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 2,68,000 से अधिक हो गयी है.
गार्सेटी ने कहा कि रिपोर्ट बताते हैं कि ढाई लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ रहे हैं. राजदूत गार्सेटी ने अमेरिकी शिक्षा परिदृश्य पर भारतीय छात्रों के महत्वपूर्ण प्रभाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पढ़ने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एक चौथाई हिस्सा भारतीय छात्रों का है.