दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी - हरजोत सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिली

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच 31 वर्षीय भारतीय छात्र अपने दो दोस्तों के साथ यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव में एक कैब में सवार हुए था ताकि कीव से बाहर निकल सके. इसी दौरान उसे चार गोलियां लगी थीं. उसके सीने में भी गोली लगी थी.

indian-student-harjot-singh
हरजोत सिंह

By

Published : Mar 29, 2022, 8:44 PM IST

नई दिल्ली :यूक्रेन की राजधानी कीव से जान बचाकर भागने के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए हरजोत सिंह को दिल्ली में सेना के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हरजोत के भाई प्रभजोत ने मंगलवार को बताया कि उसकी स्थित अब स्थिर है. प्रभजोत ने कहा कि हरजोत सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वह ठीक है लेकिन उसके पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा. हरजोत के परिवार ने उसके इलाज के लिए सरकार से आर्थिक मदद मांगी है. प्रभजोत ने कहा, 'हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि मेरे भाई के आगे के इलाज के लिए हमारी मदद की जाए.'

भारतीय वायु सेना की एक विशेष उड़ान से सात मार्च को यूक्रेन में घायल हुए हरजोत सिंह को भारत वापस लाया गया था. यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच 31 वर्षीय भारतीय छात्र अपने दो दोस्तों के साथ यूक्रेन के पश्चिमी शहर ल्वीव में एक कैब में सवार हुए था ताकि कीव से बाहर निकल सके. इसी दौरान उन्हें चार गोलियां लगी थीं. उनके सीने में भी गोली लगी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details