पिथौरागढ़ :भारी बर्फबारी के बीच चीन सीमा पर भारतीय जवान मुस्तैदी से पेट्रोलिंग में लगे हैं. चीन की नीति और नीयत से वाकिफ भारतीय सेना के जवान शीतकाल में भी उच्च हिमालयी क्षेत्र की पोस्टों में पूरी मुस्तैदी के चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में तापमान माइनस 12 डिग्री के आस-पास है.
बर्फीले मौसम में माइनस 12 डिग्री तापमान के बीच भारतीय सेना के जवान सरहद की सुरक्षा में डटे हैं. चीन भारत सीमा विवाद के बाद पहली बार आईटीबीपी और सेना के जवान सर्दियों के मौसम में भी 10,000 फीट से 16,500 फीट की ऊंचाई पर तैनात हैं.
मिलम, दारमा और व्यास घाटी में 5 से 6 फीट बर्फ के बीच भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान हर रोज चीन सीमा पर गश्त कर रहे हैं. विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले इन जवानों को विशेष तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड के बीच जवानों को भारी बर्फबारी, एवलांच और ऑक्सीजन की कमी का भी सामना करना पड़ता है.