नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी से सटे गाजियाबाद में संत समाज ने अफगानिस्तान के हालात (situation in afghanistan) पर एक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक वैशाली के एक आश्रम में आयोजित की गई. बैठक में महामंडलेश्वर और अन्य संत मौजूद रहे. यहां संतों ने तालिबानियों की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि जो सनातन ना मिटा लंकेश की ललकार से, वह सनातन क्या डरेगा आज के अफगान से.
यहां बैठक में मौजदू रही महामंडलेश्वर विद्या गिरी जी महाराज ने कहा कि अफगानित्सान में अभी कुछ पुजारी भी मौजूद हैं. जो लगातार डटे हुए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा का फर्ज निभाने के लिए पूजारी वहां से वापस नहीं लौटेंगे.