दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जो सनातन ना मिटा लंकेश की ललकार से, वह क्या डरेगा आज के अफगान से' - सनातन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संत समाज ने अफगानिस्तान के हालात पर बैठक की. वैशाली में आयोजित की गई बैठक में महामंडलेश्वर समेत कई और संत भी मौजूद रहे. इन संतों ने तालिबानी की कड़े शब्दों में निंदा की.

संत समाज
संत समाज

By

Published : Aug 20, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी से सटे गाजियाबाद में संत समाज ने अफगानिस्तान के हालात (situation in afghanistan) पर एक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक वैशाली के एक आश्रम में आयोजित की गई. बैठक में महामंडलेश्वर और अन्य संत मौजूद रहे. यहां संतों ने तालिबानियों की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि जो सनातन ना मिटा लंकेश की ललकार से, वह सनातन क्या डरेगा आज के अफगान से.

यहां बैठक में मौजदू रही महामंडलेश्वर विद्या गिरी जी महाराज ने कहा कि अफगानित्सान में अभी कुछ पुजारी भी मौजूद हैं. जो लगातार डटे हुए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा का फर्ज निभाने के लिए पूजारी वहां से वापस नहीं लौटेंगे.

महामंडलेश्वर का बयान

पढ़ें :यूपीः विकास दुबे एनकाउंटर में पुलिस को क्लीन चिट, जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट

सभी देशों को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि आतंकवाद को पनपने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लंकेश की ललकार नहीं मिटा पाई, तो आज का अफगान क्या डरायेगा.

वहीं जूना अखाड़े की श्री महंत गुरु मां कंचन गिरी ने कहा कि इस मामले में जल्द पूरे संत समाज की एक और बैठक होने वाली है. जिसके बाद प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा. संत समाज के लोगों की अफगानिस्तान में रक्षा की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details