दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरी साइप्रस में जहाज पर फंसे 10 भारतीय नाविक, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग - भारतीय नाविक

फंसे हुए भारतीय नाविक जहाज के चालक दल के 13 सदस्यों में से हैं. उनमें से एक नाविक के परिवार के अनुसार, उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

उत्तरी साइप्रस
उत्तरी साइप्रस

By

Published : Sep 5, 2021, 9:33 PM IST

कोटा : राजस्थान में कांग्रेस (Congress in Rajasthan) के एक नेता ने दावा किया है कि 10 भारतीय नाविक (Indian sailors) एक महीने से उत्तरी साइप्रस (Northern Cyprus) में बंदरगाह पर एक जहाज पर फंसे हुए हैं. कांग्रेस नेता (Congress leader) ने उन्हें बचाने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

फंसे हुए भारतीय नाविक जहाज के चालक दल के 13 सदस्यों में से हैं. उनमें से एक नाविक के परिवार के अनुसार, उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बूंदी स्थित कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा (Congress leader Charmesh Sharma) ने आरोप लगाया कि मूल रूप से जहाज के स्वामित्व वाली कंपनी ने जहाज को दूसरी फर्म को बेच दिया, जो चालक दल पर जहाज को लीबिया ले जाने के लिए दबाव बना रही है.

शर्मा ने नाविकों को बचाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और विदेश मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने रविवार को बताया कि जहाज पर फंसे हुए एक नाविक संजीव सिंह राठौर ने हाल में व्हाट्सएप्प के जरिए अपनी पत्नी को कॉल किया था और वहां की मुश्किलों के बारे में बताया था. राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले नाविक ने अपनी पत्नी को बताया कि उनके लिए भोजन की कमी है और जीवन खतरे में है.

पढ़ें :प्रियंका ने निभाया प्रयागराज में किया वादा, नाविक सुजीत को दिया अनमोल तोहफा

संजीव की पत्नी श्वेता ने बताया कि उनके पति ने शनिवार को अंतिम बार उनसे बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बंदरगाह के अधिकारी उनका मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नेटवर्क बंद करने जा रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details