कोटा : राजस्थान में कांग्रेस (Congress in Rajasthan) के एक नेता ने दावा किया है कि 10 भारतीय नाविक (Indian sailors) एक महीने से उत्तरी साइप्रस (Northern Cyprus) में बंदरगाह पर एक जहाज पर फंसे हुए हैं. कांग्रेस नेता (Congress leader) ने उन्हें बचाने के लिए केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
फंसे हुए भारतीय नाविक जहाज के चालक दल के 13 सदस्यों में से हैं. उनमें से एक नाविक के परिवार के अनुसार, उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बूंदी स्थित कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा (Congress leader Charmesh Sharma) ने आरोप लगाया कि मूल रूप से जहाज के स्वामित्व वाली कंपनी ने जहाज को दूसरी फर्म को बेच दिया, जो चालक दल पर जहाज को लीबिया ले जाने के लिए दबाव बना रही है.
शर्मा ने नाविकों को बचाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और विदेश मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.