नई दिल्ली :रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन (Russia military aggression against Ukraine) में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. भारतीयों के अलावा दूसरे देशों के नागरिक भी सुरक्षित जगहों की तलाश में यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य स्थानों को छोड़कर भाग रहे हैं. पोर्ट ऑफ मायकोलाइव में फंसे 52 भारतीय सेलर्स (Indian sailors stranded in Mykolaiv Port) को रेस्क्यू किया गया है.
भारतीय मिशन ने मंगलवार को कहा कि उसने युद्ध प्रभावित देश में माइकोलाइव बंदरगाह पर फंसे 75 भारतीय नाविकों में से 52 को निकाल लिया है. इसने यह भी कहा कि शेष 23 नाविकों को निकालने का प्रयास मंगलवार को किया जाएगा.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'मिशन ने माइकोलाइव पोर्ट में फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने (Ukraine embassy Indian sailors Mykolaiv Port) के लिए हस्तक्षेप किया. कल मिशन द्वारा व्यवस्थित बसों ने 2 लेबनानी और 3 सीरियाई सहित कुल 57 नाविकों को निकाला.'