नई दिल्ली:दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने लोगों को खास तोहफा दिया है. दीपावली और छठ पूजा में अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. ऐसे में सभी की यात्रा सुगम और अच्छी हो, इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था (special trains in festive season) की है. रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 32 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें को अधिसूचित किया.
दीपावली से पहले रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की - स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा (special trains in festive season) की है. 179 स्पेशल ट्रेनें पहले ही शुरू हो चुकी हैं. इस साल छठ पूजा तक रेलवे ने कुल 211 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जो 2561 ट्रिप करेंगी.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है. दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेल मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है. बयान में कहा गया है कि रेलवे ने इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष ट्रेन सेवाओं को अधिसूचित किया है. त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए 179 विशेष ट्रेन सेवाओं को पहले ही अधिसूचित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- बढ़ रही फर्जी आईडी के जरिए ट्रेन टिकट का कारोबार करने वालों की संख्या