दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया विस्टाडॉम कोच, पर्यटन को देगा बढ़ावा - west bengal news

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने सिलीगुड़ी में विस्टाडॉम कोच लॉन्च किया है. यह भारतीय रेलवे का सबसे अडवांस कोच होगा, जिसमें 360 डिग्री देखने की सुविधा समेंत तमाम ओर सुविधाएं होंगी.

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया विस्टाडॉम कोच
भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया विस्टाडॉम कोच

By

Published : Aug 28, 2021, 3:20 PM IST

सिलीगुड़ी :पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने सिलीगुड़ी में विस्टाडॉम कोच लॉन्च किया है. यह कोच न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के बीच प्रति सप्ताह तीन दिन चला करेगा.

बता दें, यह भारतीय रेलवे का अब तक का सबसे अडवांस कोच होगा. यहीं नहीं बल्कि इसमें 360 डिग्री देखने की सुविधा समेंत तमाम ओर सुविधाएं होंगी.

पढ़ें :कई वर्षों से अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा रेलवे कर्मचारी, नहीं मिला इंसाफ

इस बात की जानकारी NFR (Northeast Frontier Railway) के कटिहार डिवीजन के DRM ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details