दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक - ट्रेन टिकट बुकिंग आधार लिंकिंग

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की अधिकतम संख्या बढ़ा दी है (Indian Railways increases limit for online booking of tickets through IRCTC). यही नहीं, पहले पता फिल करना जरूरी होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

IRCTC
आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग

By

Published : Jun 6, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 3:27 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की अधिकतम संख्या बढ़ा दी है. रेलवे के फैसले के बाद आधार से असत्यापित यात्री भी महीने में एक दर्जन टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने बिना आधार से लिंक वाली यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला किया है. वहीं, आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा थी, जो अब 24 टिकट है.

वर्तमान में आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप पर एक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जो आधार से लिंक नहीं है. वहीं, आधार से लिंक यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 12 टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.

टिकट बुक करते समय पते की जानकारी देनी भी जरूरी नहीं :इससे पहले रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया है. अब यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग करने में बेहद कम समय लगेगा. नए नियम के अनुसार यात्रियों को टिकट बुक करते समय अपने गंतव्य स्थान व पते की जानकारी नहीं देनी होगी. पहले यात्रियों को बुकिंग के दौरान ऐड्रेस फिल करने में दो से तीन मिनट का अधिक समय लगता था. अब उस समय में भी बचत होगी और इससे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जल्द हो जाएगी. दरअसल रेलवे के फैसले से सबसे अधिक फायदा तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को होगा क्योंकि तत्काल टिकट करवाते समय सबसे ज्यादा ध्यान समय का रखना होता है.

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन के जनरल टिकटों की बिक्री अब प्राइवेट कर्मचारी करेंगे

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 6, 2022, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details