हैदराबाद:चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर रेलवे की ओर से भी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) और पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की सेवा अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई है. वहीं, कइयों की समय और रूटों में बदलाव किए हैं. यात्रियों को समय रहते इसकी सूचना दे दी गई है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सोमवार से 16 जून के बीच बिपरजॉय की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 56 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया. रेलवे की ओर से अगले तीन दिनों में कई और ट्रेनों को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे की ओर से रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की गई है.
इसी तरह, उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने कुछ ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बिपरजॉय के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए और भी ट्रेने रद्द किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 48 घंटे में आएगा चक्रवात बिपरजॉय, हाई अलर्ट पर गुजरात, पीएम मोदी ने की सीएम से बात
चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास लैंडफॉल की संभावना है. समुद्र में फंसे लोगों की निकासी के प्रयास तेज किए गए हैं. सरकार का लक्ष्य तट से 10 किमी के भीतर लोगों को निकालना है. कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में अधिकारियों ने समुद्र तट के पास रहने वालों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आज 23,000 लोगों को अस्थायी आश्रय में ले जाने की योजना है.