दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने पिछले सात दिनों में 32.56 लाख यात्रियों को उनके स्थानों पर पहुंचाया - कोविड 19

भारतीय रेलवे (Indian Railway) लॉकडाउन के दौरान सात दिनों में देश के कई हिस्सों में 32 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया. इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar), ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) जैसे राज्यों यात्री शामिल हैं.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

By

Published : Jun 19, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली :रेलवे (Railway) ने पिछले सात दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar), ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) जैसे राज्यों से 32.56 लाख यात्रियों को उनके स्थानों पर पहुंचाया.

यह जानकारी रेलवे ने शनिवार को दी. यह शहरों के धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) होने के बाद प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) की उनके कार्यस्थलों पर वापसी का संकेत है.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि इन यात्रियों ने 11-17 जून के बीच अपने मूल राज्यों से दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और चेन्नई की यात्रा लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से की.

ये भी पढ़ें : 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया

रेलवे ने कहा, 'रेलवे श्रमिकों को वापस लाने में मदद कर रहा है जब शहर धीरे-धीरे अनलॉक हो रहे हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई आदि महानगरों में प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे मेल व एक्सप्रेस स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल और समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.'

प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने कहा, 'इन सभी ट्रेनों को कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा है. इन ट्रेनों की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से आरक्षण काउंटरों पर और ऑनलाइन माध्यम से ई-टिकटिंग सिस्टम का उपयोग करके उपलब्ध है.'

हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन

18 जून की स्थिति के अनुसार भारतीय रेलवे द्वारा 983 मेल या एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल (कोविड-पूर्व स्तर का 56 प्रतिशत) का संचालन किया जा रहा है.

इसके अलावा, काम की जगह पर लौटने के इच्छुक लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए लगभग 1309 ग्रीष्मकालीन स्पेशल भी संचालित की गई हैं

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएगा भारतीय डाक

ये समर स्पेशल मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे राज्यों से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों से सम्पर्क प्रदान करती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details