नई दिल्ली :रेलवे (Railway) ने पिछले सात दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar), ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) जैसे राज्यों से 32.56 लाख यात्रियों को उनके स्थानों पर पहुंचाया.
यह जानकारी रेलवे ने शनिवार को दी. यह शहरों के धीरे-धीरे अनलॉक (Unlock) होने के बाद प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) की उनके कार्यस्थलों पर वापसी का संकेत है.
रेलवे ने एक बयान में कहा कि इन यात्रियों ने 11-17 जून के बीच अपने मूल राज्यों से दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और चेन्नई की यात्रा लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से की.
ये भी पढ़ें : 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया
रेलवे ने कहा, 'रेलवे श्रमिकों को वापस लाने में मदद कर रहा है जब शहर धीरे-धीरे अनलॉक हो रहे हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई आदि महानगरों में प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे मेल व एक्सप्रेस स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल और समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.'
प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों का संचालन