नई दिल्ली :ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 288 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हैं. हालांकि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईआरसीटीसी महज 35 पैसे प्रति यात्री के भुगतान पर 10 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करता है. इसके तहत एक्सीडेंट में अलग-अलग पात्रता के हिसाब से सहायता राशि घायलों और मृतकों के परिवारजनों को प्रदान की जाती है. ऐसे में टिकट बुक करते समय आप ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन जरूर चुनें.
ट्रैवल इंश्योरेंस का चुनाव कैसे करें -ट्रेन में सफर करने के लिए आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन दिया जाता है. लेकिन अक्सर लोग इस ऑप्शन को नजरअंदाज कर देते हैं. इसलिए टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस ऑप्शन को जरूर चुनना चाहिए. अगर आपर इस विकल्पर को चुनते हैं तो आपके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाता है. इस लिंक पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट को खोलकर इसमें नॉमिनी क डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, उम्र और रिश्ते जैसी जानकारी को भर दें. ऐसा करने से यदि किसी प्रकार का हादसा होता है तो बाद में प्रभावित यात्री या नॉमिनी इस इंश्योरेंस पॉलिसी को क्लेम कर सकेगा.