उत्तरकाशीःबॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा के सांग ऑफ रिवर अभियान के तहत हर्षिल पहुंचे. जहां उनसे डीएम और एसपी ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने आगामी 17 और 18 अक्टूबर को हर्षिल में आयोजित होने वाले उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर विकास उत्सव को सराहा. उनका कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पहाड़ों के लोकगीत-संगीत, खान-पान, संस्कृति और परंपराओं को विश्व पटल पर स्थान मिल सकता है. साथ ही लोक संस्कृति को भी संजोए रखने में मदद मिलती है.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्रा ने आगामी 17 और 18 अक्टूबर को हर्षिल में आयोजित होने वाले उत्तराखंड पुलिस विकास उत्सव को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस उत्सव में स्थानीय लोक परंपरा समेत उत्पादों को मंच दिया जाएगा. इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्रा ने हर्षिल प्रधान दिनेश रावत के साथ हर्षिल पहुंचे सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा से मुलाकात की. साथ ही उन्हें बॉर्डर विकास उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.