दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

और ताकतवर हुआ भारतीय पासपोर्ट, 59 देशों में मिलेगा वीजा ऑन अराइवल

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2022) की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की स्थिति मजबूत हुई है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट ने 7 पायदान की छलांग लगाई है. जबकि पाकिस्तानी पासपोर्ट की रैंकिंग और बिगड़ गई है. अब वह दुनिया के अंतिम चार देशों में शामिल है.

indian passport get stornger
indian passport get stornger

By

Published : Jan 14, 2022, 11:39 AM IST

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट (Passport) की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट अब 83वें स्थान पर पहुंच गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ओर से की जाने वाली रैंकिंग के अनुसार 2021 में भारतीय पासपोर्ट 199 देशों की रैंकिंग में 90वें स्थान पर था. 2022 में जारी रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट ने 7 स्थानों की छलांग लगाई है. रैंकिंग में सुधार में भारत के नागरिकों की सहूलियत बढ़ जाएगी. अब इंडियन पासपोर्ट वाले नागिरक 59 देशों में वीजा ऑन अराइवल (Visa On Arrival) के हकदार हो गए हैं. इन देशों में जाने के लिए भारतीयों को पहले से वीजा एप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी.

लंदन स्थित ग्लोबल सिटिजनशिप और रेजिडेंस एडवायजरी फर्म हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है. 2022 की रैंकिंग में जापान और सिंगापुर पहले पायदान पर है. जर्मनी और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारक 190 देशों में वीजा ऑन अराइवल (Visa On Arrival) के हकदार हैं. रैकिंग में फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग और स्पेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क के साथ चौथे स्थान पर है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स सूचकांक में आयरलैंड और पुर्तगाल पांचवें स्थान पर हैं. अमेरिका और ब्रिटेन छठे स्थान पर हैं.

83वें स्थान पर भारत, रवांडा और युगांडा के पीछे मध्य अफ्रीका में साओ टोम और प्रिंसिपे जैसे देश शामिल हैं. सूचकांक में सबसे नीचे अफगानिस्तान है. पाकिस्तानी पासपोर्ट की रैंकिंग 108वें नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तानी नागरिक अपने पासपोर्ट के साथ सिर्फ 31 देशों की ही वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

पढ़ें : मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम्स पर लगाम कसने की तैयारी, कंट्रोल करने के लिए बनेगा कानून

ABOUT THE AUTHOR

...view details