नई दिल्ली : भारतीय पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख को दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पाने के लिए लगभग 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. आलम मेलबर्न से लगभग 12 घंटे की लंबी यात्रा के बाद सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे थे. आलम के अनुसार, उन्होंने एयर इंडिया के केबिन क्रू को सूचित किया था कि उन्हें लैंडिंग के बाद अपना खुद का व्हीलचेयर चाहिए था, लेकिन उन्हें व्हीलचेयर की सुविधा नहीं करायी गई. यहां तक कि उन्हें शौचालय तक जाने में भी काफी दिक्कत हुई और कोई मदद करने वाला भी नहीं था. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर एयर इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट को इस बारे में बताया.
इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर देरी के लिए माफी मांगी और समझाया, 'हम समझते हैं कि आपकी व्यक्तिगत व्हीलचेयर देने में कुछ समय लगा क्योंकि हवाई अड्डे की सुरक्षा कारणों से इसमें देरी हुई. हमें उम्मीद है कि आप हमें चीजों को ठीक करने का एक और मौका देंगे.'