दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स में ट्रक भिड़ाने का मामला, भारतीय मूल के आरोपी को हो सकती है 10 साल की सजा - साई वर्षित को दस की सजा हो सकती है

अमेरिका के व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स से जानबूझकर ट्रक भिड़ाने के आरोपी भारतीय मूल के साई वर्षित को दस की सजा हो सकती है. इसके अलावा उस पर सजा के साथ दो करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. फिलहाल वह 30 मई तक पुलिस की हिरासत में है.

is likely to be sentenced to ten years in prison
भारतीय मूल के वर्षित को हो सकती है 10 की सजा

By

Published : May 26, 2023, 7:22 PM IST

हैदराबाद :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स से ट्रक टकराने वाले भारतीय मूल के युवक साई वर्षित कंडूला (19) पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है और उसे 10 साल की सजा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक उस पर सजा के साथ 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. मामले में बुधवार को वर्षित को संघीय अदालत के रॉबिन मेरीवेदर के समक्ष पेश किया गया और न्यायाधीश ने उन्हें 30 मई तक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया गया.

मिसौरी के चेस्टरफील्ड में रहने वाले वर्षित पर आरोप है कि उन्होंने 22 मई की रात में जानबूझकर किराए पर लिए गए ट्रक को व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स से टकरा दिया था. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दिए गए बयानों के आधार पर वर्षित कंडूला के खिलाफ मारने की धमकी देना, अपहरण करना, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या उनके परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

वहीं कोर्ट में पेश हुए वर्षित ने न्यायाधीश के द्वारा पूछे गए सवालों का विनम्रता से जवाब दिया. साथ ही न्यायाधीश ने आरोपी को बताया कि इन अपराधों के लिए अधिकतम दस साल कैद और दो करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है. बता दें कि घटना के बाद जांच के दौरान गिरफ्तार युवक से गुप्तचर सेवा के जांचकर्ताओं ने भी पूछताछ की जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस, एफबीआई और यूएस कैपिटल पुलिस भी शामिल है.

वर्षित कंडूला पर खतरनाक हथियार से हमला करने, मोटर वाहन का लापरवाही से संचालन करने और अनधिकार प्रवेश का भी आरोप लगाया गया है. शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि आरोपी ने जानबूझकर लाफायेट पार्क के बाहर बोलार्ड में टक्कर मारी थी. घटना स्थल पर अधिकारियों द्वारा नाजी झंडे को भी जब्त किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध आरोपी ने टक्कर मारने के बाद घटनास्थल पर व्हाइट हाउस के बारे में धमकी भरे बयान दिए लेकिन उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया था हालांकि, टक्कर मारने वाले ट्रक में हथियार या विस्फोटक नहीं थे.

ये भी पढ़ें -White House: भारतीय मूल के किशोर ने व्हाइट हाउस के बैरिकेड्स में जानबूझ कर भिड़ाया ट्रक - रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details